गरियाबंद

ताम्रध्वज साहू का निधन
05-Dec-2024 3:20 PM
ताम्रध्वज साहू का निधन

नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। ग्राम परसदा के ताम्रध्वज साहू उर्फ सोनू (32) का मंगलवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे जिला साख सहकारी समिति सुँदरकेरा में व्यवस्थापक के पद पर पदस्थ थे। वे डॉ. नकुल साहू के ज्येष्ठ सुपुत्र एवं महेश्वरी तिलक साहू सरपंच के भतीजा थे।


अन्य पोस्ट