गरियाबंद

पार्टी को मजबूत करने में बूथ इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका - अशोक बजाज
02-Dec-2024 2:20 PM
पार्टी को मजबूत करने में बूथ इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका - अशोक बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने गोबरा नवापारा के बूथ क्रमांक 220 के नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष घनश्याम साहू एवं अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेसी राम साहू, दयालु राम गाड़ा, अनिता दुबे, वार्ड पार्षद मायाराम साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, सूरज साहू, मनीष देवांगन किशन कोसरे, मिथिलेश ठाकुर एवं कामेश्वर प्रसाद तिवारी उपस्थित थे। बजाज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करने में बूथ इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बूथ इकाई की सक्रियता से ही केंद्र व राज्य में आज भाजपा की सरकार है।


अन्य पोस्ट