गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 अक्टूबर। गरियाबंद पुलिस द्वारा आदिवासी समाज के देवी देवताओं का अपमान करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
14अक्टूबर को ग्राम अमलीपदर में आदिवासी देवी देवता संस्कृति और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दो युवक युवराज पांडे एवं तुषार मिश्रा के विरूद्ध उचित कार्रवाई हेतु 20 अक्टूबर को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने का निर्देश दिए। जिस पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना अमलीदार में धारा 126(2), 299, 3(5) बीएनएस एक्ट एवं 3(1) (न) एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
घटना दिनांक से दोनों आरोपी फरार थे जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर एवं एसडीओपी मैनपुर बाजी लाल सिंह द्वारा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पतासाजी किया गया जो पुलिस टीम एवं साइबर सेल की मदद से उक्त दोनों आरोपी युवराज पांडे उर्फ राजेश पांडे एवं तुषार मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।