गरियाबंद

करंट से अधेड़ की मौत
29-Oct-2024 7:14 PM
करंट से अधेड़ की मौत

गरियाबंद, 29 अक्टूबर। सोमवार को घर पर बिजली तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से अधेड़ ग्रामीण की मौत हो गई। शव का पंचनाम कर परिजनों को सौंपा गया। जानकारी अनुसार सोमवार को ग्राम पीपर छेड़ी निवासी मंशाराम (45) अपने ही घर पर घरेलू बिजली सुधार का काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस मौके स्थल पहुंच निरीक्षण पश्चात पंचनाम किया गय। देर रात होने के कारण सुबह गरियाबंद में पीएम किया गया पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप कर जांच में लिया। पुलिस द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार जोखिम उठने से बचना चाहिए, विद्युत विभाग को सूचना दे सुधार कार्य करवाने चाहिए।

 


अन्य पोस्ट