गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम बजरंगपुर पिपरौद में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रास, रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में ढेरों खुशियां वाली दीपोत्सव का पर्व दीपावली पर एक दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दीपोत्सव जागरूकता अभियान के संयोजक डॉ.आर के रजक, ग्राम के मकसुदन साहू बरीवाला सेवा निवृत्त शिक्षक, मोहन मानिकपन सेवानिवृत्त शिक्षक, आनंद राम, धीरज पंचराम, गनेश, संतोष ठाकुराम, विकास, तोरण साहू व सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मकसुदन साहू मोहन साहू ने रैली को हरी झंडी दिखाया। सब साथ मिलकर दिवाली मनायें, हमारी धरती हम ही बचाए, आओ हम दीप जलाएं पटाखे हटाए, दीप ही दीपावली का आधार है, ऐसे ही कई नारों से ग्राम बजरंगपुर गुंजायमान हो गया। ग्रामीण स्वयंसेवकों का उत्साह देखने के लिए पूरा ग्राम दौड़ पड़ा।
मोहन लाल साहू ने कहा कि स्वयंसेवक बस्ती में जाकर दीपदान का महत्व बताएंगे और अपने परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाएंगे। अपने परिवार और समाज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बिना अधिक पटाखों के उत्साह व उमंग से इस त्यौहार को मनाएं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर के रजक ने भारतीय संस्कृति व परंपरा में वैज्ञानिकता के साथ दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक किवदंतियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में 59 स्वयंसेवकों ने अलग-अलग टोली में बटकर ग्राम भ्रमण व सुवा नृत्य के माध्यम से हर घर में दीपदान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। स्वयंसेवकों ने 5-5 दीये भेंट कर बड़े बुजुर्गों, माता, बहनों से आशीर्वाद लिया।