गरियाबंद
अवैध रेत खुदाई, तीन हाईवा जब्त, चेन माउंटेड सील
27-Oct-2024 2:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 अक्टूबर। जिले में अवैध रेत खुदाई रात में की जा रही है, इस पर लगाम लगाने खनिज विभाग ने रात में छापा मारा और 3 हाईवा जब्त करते हुए , चेन माउंटेड सील किया।
जिले में अवैध रेत माफियाओं पर नकेल कसने कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग मुस्तैद है। देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए खनिज अधिकारी फागूराम नागेश, सहायक खनिज अधिकारी राजेश भारद्वाज, लाकेश साहू , नंदकुमार साहू टीम सहित कुरुसकेरा रेत खदान से तीन हाईवा जब्त कर राजिम पुलिस अभिरक्षा में रखा गया, जिसमें दो हाईवा रामकेशव साहू , एक हाईवा धनेश अग्रहरि रायपुर जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है वहीं बोरिद, बिडौरा में अवैध रेत उत्खनन में लगे चैन माउंटेड को सील किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे