गरियाबंद

आईएसबीएम विवि में प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव पर जागरूकता कार्यशाला
26-Oct-2024 3:22 PM
आईएसबीएम विवि में प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव पर जागरूकता कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 26 अक्टूबर।
आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, फार्मेसी विभाग के द्वारा प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 59 से अधिक विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव विषय पर एक दिवस जागरूकता कार्यशाला  में प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव विषय पर प्रदर्शनी का मौखिक प्रस्तुति दी गई जिसमें टिकेंद्र कुमार साहू  प्रथम पुरस्कार,  सस्मिता सुनानी द्वितीय पुरस्कार, मिथलेश साहू एवं संदीप निषाद तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया गया।   

डॉ. अनुराग सिंह चौहान ने प्रयोगशाला में सावधानी व बचाव विषय पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को विद्यार्थियों को लैब में कैसे कार्य करना है, इसके बारे में जागरूकता प्रदान किया। 

विकास कुमार साहू के माध्यम से सावधानी एवं बचाव विषय पर  मास्क,  चश्मा, जूता पहनना, एप्रोन, बफनेट कैप बराबर कैसे पहनना चाहिए इस पर प्रदर्शनी करके दिखाया गया और बच्चों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। 

आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. विश्वास ने बताया कि अलग-अलग विषय के प्रयोगशाला में अलग-अलग प्रकार से सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे की कोई इलेक्ट्रिकल प्रयोगशाला है तो उसमें हाई वोल्टेज से सावधानी बरतनी चाहिए उसी भांति रसायन प्रयोगशाला में भी कोई केमिकल को टेस्ट, सूंघना, खाद्य सामग्री को खाना नहीं चाहिए । 

आईएसबीएम विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ साइंसेज के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पूनम वर्मा ने लैब में प्रॉपर सावधानियां बचाव के बारे में बताया। फैकल्टी ऑफ़ साइंसेज अधिष्ठाता ने लैब लाइफ में कैसे हाइजीन मेंटेन करना है सावधानी एवं उनके बचाव के बारे में बताया। 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के लिए फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत के माध्यम से दिया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनन्या अग्रवाल ने किया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रमुखत: रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू,  ओमप्रकाश साहू,  प्रतिभा जायसवाल,  सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शुभाषिस विश्वास,  अकादमिक डीन डॉ. एन. के. स्वामी सभी ने  फार्मेसी विभाग को बधाई दी एवं आगे भी  इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट