गरियाबंद

वेयर हाउसिंग बोर्ड के एमडी से मिले विजय गोयल
26-Oct-2024 2:21 PM
वेयर हाउसिंग बोर्ड के एमडी  से मिले विजय गोयल

कोमा में वेयर हाउसिंग गोदाम निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 अक्टूबर। नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय गोयल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध संचालक जितेन्द्र शुक्ला से मुलाकात की।

गोयल ने गरियाबंद जिला अंतर्गत राजिम तहसील क्षेत्र के ग्राम कोमा में खाद्य भंडारण हेतु गोदाम निर्माण करने के लिए ज्ञापन सौंपा। गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद कलेक्टर द्वारा उक्त कार्य के लिए भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। जिस पर प्रबंध संचालक शुक्ला ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आगे जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

पूर्व पालिका अध्यक्ष गोयल ने कहा कि कोमा में खाद्य भंडारण गोदाम का निर्माण होने से इसका लाभ अंचल के राइस मिल संचालक सहित कोमा गाँव व अन्य गाँव के मजदूरों को लाभ व रोजगार मिलेगा। साथ ही शासन प्रशासन को राजस्व लाभ होगा। उन्होंने इस मामले पर विभागीय अधिकारीयों को जल्द ध्यान देते हुए यहाँ खाद्य गोदाम निर्माण करने की मांग की।


अन्य पोस्ट