गरियाबंद

किसानों को सीएम के हाथों मिली ट्रैक्टर की चाबी
24-Oct-2024 2:23 PM
किसानों को सीएम के हाथों मिली ट्रैक्टर की चाबी

श्याम अग्रवाल ने किसानों को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 अक्टूबर।
बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में चैम्प्स योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिला के विकास मोटर्स राजिम (जॉन डियर ट्रैक्टर) के कुछ लाभान्वित किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अतिथियों ने जॉन डियर ट्रैक्टर का चाबी सौंपा गया। 

कार्यक्रम में विधायक धरसींवा अनुज शर्मा, विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव सहित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, प्रबंध मंडल के सदस्यगण  विमल चावड़ा, रामसुमन उइके, जानकी सत्यनारायण चन्द्रा व वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत बनाने में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। खेती-किसानी को आधुनिक बनाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों से धान की खेती के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुडऩे का आह्वान किया। 

राजिम जॉन डियर ट्रैक्टर शो रूम में संचालक श्याम अग्रवाल ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री के हाथों जॉन डियर ट्रैक्टर की चाबी मिला। क्षेत्र के भूपेन्द्र, नारायण नेताम, झम्मन, रूपाबाई सिन्हा, बंशी लाल मरकाम, गायत्री बाई यादव, भीखम धु्रव आदि किसान लाभान्वित हुए हैं। अग्रवाल ने बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर वन कम्पनी है। 

इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। आज के किसान आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। जिसमें जॉन डियर ट्रैक्टर व उनके उपकरणों की मदद मिलेगी। 
 


अन्य पोस्ट