गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में छह पार की महिलाओं की उपस्थिति में हर पार से एक प्रतिनिधि का चयन कर, लोकतांत्रिक पद्धति से महिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया।
इसमें सबसे अधिक वोट से कंसारी समाज महिला संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नगर की कवयित्री लेखिका और मंच संचालिका सरोज कंसारी चयनित हुई। सामाजिक विषयों पर चिंतन, आवश्यक निर्णय, समस्या समाधान के लिए समाज में महिलाओं का योगदान बेहद जरूरी हैं। समाज से ही हर इंसान को नई पहचान मिलती हैं। मातृ शक्तियों ने पुष्प हार पहनाकर तिलक वंदन कर सरोज कंसारी का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सरोज कंसारी ने कंसारी समाज और समस्त नारी शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे सबसे बड़ी जि़म्मेदारी दी है। आप सभी के सहयोग से हमेशा समाज के हित में ही कार्य कर, महिलाओं के सतत विकास के लिए अग्रणी रहूंगी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में संतोष, विलासिनी, हर्षा, सुनीता, विमला, माया, धर्मीन, पुष्पा आदि ने उज्वल भविष्य की कामना की।