गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अक्टूबर। अवैध धान की तस्करी और डंपिंग को रोकने प्रशासन के सक्त निर्देश के बाद हरकत में दिखे देवभोग एसडीएम, देवभोग ब्लॉक के ग्राम कदलीमुंडा एसडीएम तहसीलदार 218 बोरी धान जब्त कर सरपंच को सुपुर्दगी किया।
छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा क्षेत्रों में सहकारी समितियों में धान खरीदी समय आते ही अवैध धान तस्कर अधिक मुनाफा कमाने सक्रिय होते है ऐसा ही मामला बीते दिनों देवभोग ब्लॉक के ग्राम कदलीमुड़ा आया जहां एसडीएम व तहसीलदार गांव में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 218 बोरी धान जब्त किया, जिसमें परीक्षित बीसी के घर से 158 और लालधर निधि के घर से 60 बोरी धान को जब्त कर सरपंच को सुपूर्द कर दिया गया।
ज्ञात हो कि देवभोग और मैनपुर ब्लॉक ओडिशा सीमा से घीरे होने के कारण, इन दोनों ओडिशा से धान का अवैध तस्करी कर धान कोच्चिया अपने-अपने घरों व गोदाम में धान को डंपिंग करके, छत्तीसगढ़ के धान मंडियों में खपाने का काम बरसों से करते चले आ रहे हैं।
एसडीएम तुलसीदास मरकाम कहा कि धान का अवैध कारोबार करने वाले, जितना भी बड़े रसूखदार आदमी क्यों ना हो, उसके ऊपर जरूर कार्रवाई किया जाएगा व धान का तस्करी रोकने जल्द से जल्द ओडिशा सीमा से गुजरने वाले हर रास्ते पर नाका बनाया जाएगा।