गरियाबंद

सांसद ने नौकायान शिविर का शुभारंभ
17-Oct-2024 2:36 PM
सांसद ने नौकायान शिविर का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 अक्टूबर। ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान वायएसएम की अगुआई में लेफ्टिनेंट कमांडर पी अनिरूध, कमान अधिकारी 1 सीजी नेवल युनिट एनसीसी रायपुर के नेतृत्व में पाल नौकायान शिविर कोडार जलाशय महासमुन्द में शुरू किया गया है।

इस पाल नौकायान अभ्यास सैलिंग एक्स्पीडिसन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुन्द शामिल हुई, सांसद ने शिविर का शुभारंभ करते हुए पाल नौकायान सैलिंग एक्स्पीडिसन शिविर को हरी झंडी दिखाकर शिविर में आये एनसीसी छात्र सैनिको का उत्साहवर्धन किया एवं उनके भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी तथा नौकायान का आनंद लिया।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से छात्र सैनिकों में नेतृत्व एवं साहसिक गुणों का विकास होता है, जिससे आगे चलकर भविष्य में एक अच्छे और देशभक्त नागरिक बनते है व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी विभाग बधाई के पात्र हैं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश से आये हुए कुल 60 छात्र सैनिकों जिनमें सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग दोनों शामिल है ने मिलकर लगभग 30 किमी पाल नौकायान से दूरी तय किया। दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निर्धारित है।


अन्य पोस्ट