गरियाबंद

डॉ. अब्दुल रज़्जाक मेमन की 6वीं पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि
20-Sep-2024 2:22 PM
डॉ. अब्दुल रज़्जाक मेमन की 6वीं पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 सितंबर। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉ अब्दुल रज़्जाक मेमन की 6वीं पुण्यतिथि पर नगर के तिरंगा चौक पर लोगों ने उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित  एवं कैंडल जला कर उन्हें याद किया।

गुरुवार की शाम तिरंगा चौक में नगर वासियों द्वारा डॉ. मेमन एक ऐसा शख्स थे कि वे किसी तारीफ का मोहताज नहीं रहे। डॉ.साहब भी हर उस शख्स के सुख और दुख में एक परिवार की तरह शामिल हुआ करते थे, ना जाने कितने जिंदगीय डॉ साहब मुफ्त में गरीब लोगों का इलाज किया करते थे वही अनेकों जिंदगी बचाई होगी, ऐसे शख्स की कमी हमेशा महसूस नगरवासी करते रहेगें, जिनकी याद में नगर वासियों द्वारा तिंरगा चौक कैंडल जला याद किए।


अन्य पोस्ट