गरियाबंद

विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया
19-Sep-2024 4:32 PM
विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम लोहरसी में उत्साह देखने को मिला। गांव के माँ भवानी चौक पर सुबह से लोग अपने-अपने वाहनों की सफाई करते दिखाई दिए। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, अध्यक्षता पंचायत निरीक्षक नूतन साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप इंद्रजीत माहडिक, जगन्नाथ साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर पुष्पा साहू ने कहा कि विश्वकर्मा जी को सृष्टि का रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के सातवां पुत्र माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं। मान्यता है की संपूर्ण सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी चीज सृजनात्मक है, वह भगवान विश्वकर्मा की देन है और उन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार वास्तुकार या इंजीनियर कहे तो कोई गलत नहीं होगा।

नूतन साहू ने भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन परिचय को संपूर्ण रूप से वर्णन किया।

इंद्रजीत माहडिक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा संसार के पहले इंजीनियर थे। उन्होंने सोने की लंका का निर्माण करने से लेकर भगवान श्री कृष्ण की आज्ञा से द्वारिका नगरी का भी निर्माण किया था। उन्होंने समाज की एकता पर भी जोर दिया तथा सभी को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने को कहा। कार्यक्रम में आभार व्यक्त नीलेश टंडन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट