गरियाबंद

24 से 26 तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन
19-Sep-2024 2:03 PM
24 से 26 तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 19 सितंबर। क्रमोन्नति के लिए 24 से 26 सितम्बर तक शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन। शिक्षा विभाग व पंचायत की पूर्व सेवा के आधार पर भी दें आवेदन, सोना साहू के प्रकरण को बनाएंगे आधार, स्वयं के लिए मांगेंगे क्रमोन्नति।

अभी कोर्ट के लिए जल्दबाजी उचित नहीं, मोदी की गारंटी है क्रमोन्नति, 98 वाले शिक्षा कर्मी 2 क्रमोन्नति के हकदार, सहायक शिक्षक को क्रमोन्नति से बड़ा लाभ, कांकेर जिला पंचायत जैसे परीक्षण टीम बनाकर 10 वर्ष सेवा देने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति का भुगतान किये जाने के लिए 24से 26सितम्बर तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक नियोक्ता को आवेदन सौपेंगे।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग की है। 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जिलाध्यक्ष गरियाबंद परमेश्वर निर्मलकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय पदाधिकारी गण यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, पुरन साहू, गिरिश शर्मा, योगेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शुरू से ही समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है। 

उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ तत्काल प्रदान किया जाए, वहीं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत जिला पंचायत में, 25 सितंबर को जनपद पंचायत में तथा 26 सितम्बर को संबंधित विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से आवेदन सौंपे।

आवेदन का प्रारूप व जरूरी दस्तावेज के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो से सहयोग लें।


अन्य पोस्ट