गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 सितंबर। समीपस्थ ग्राम कोलियारी (नवागांव) में सेठ फूलचंद आग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विशेष जागरुकता अभियान का आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर गाँव के अशिक्षित जन को अक्षर ज्ञान भी कराया गया जिसमें ब्लैकबोर्ड में क, ख, ग वर्णमाला की पहचान कराते हुए उन्हें लिखकर दोहराने का अभ्यास कराया गया, जिससे पढ़ाई लिखाई के प्रति उनकी झिझक दूर हो सके। गतिविधि में ग्रामीणों ने बच्चों की तरह ऊंचे स्वर में पहाड़ा पढक़र भी सुनाया।
इस कार्यक्रम में दिलदार सिंग मरावी (संयुक्त संचालक महिला एवं बालविकास विभाग), ग्राम सचिव अखिलेश साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टोमीन चक्रधारी, टुकेश्वरी साहू के आतिथ्य में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता को लेकर शपथ भी दिलाया गया। दिलदार सिंग मरावी ने कहा कि आज देश के किसी भी कोने में जाए वहां अंग्रेजी के साथ साथ राष्ट्रभाषा हिंदी में भी न्यायालयीन एवं अन्य घटको के कार्य संपन्न होते है। डॉ. आर के रजक ने कहा कि हम बोलचाल में बहुतायत अंग्रेजी मिश्रित हिन्दी का प्रयोग कर अपनी भाषा का अपमान कर रहे हैं। हिन्दी हमारे देश का सम्मान एवं राष्ट्र का गौरव है। शासकीय हरिहर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी राजेश अवसरिया ने स्वयंसेवकों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी पूर्ण रूप से वैज्ञानिक भाषा है। आज दुनिया के अनेक देशों में हिंदी भाषा को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जा रहा है। बढ़ती हुई तकनीकी और मीडिया में हिंदी भाषा लोकप्रिय हो रही है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों ने मन की भाषा प्रेम की भाषा हिंदी है भारत जन की भाषा, शर्म नहीं सम्मान है हिंदी ही हमारा अभिमान है, ताल से ताल मिलाए जा हिंदी को आगे बढ़ाए जा. ईस्ट हो या बेस्ट हिंदी इस द बेस्ट, सबसे प्यारी सबसे न्यारी हिंदी से हम हिंदी है हमारी, पढऩा है पढ़ाना है हिंदी को आगे बढ़ाना है ऐसे ही अनेक नारों से ग्राम कोलियारी को गुंजायमान किया गया।
साथ ही चौक-चौराहों पर स्वयंसेवक ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में साक्षी, दीपेश सेन, राहुल, अगेश, नवदीप साहू, माधुरी, देविका, टिंकल, रमा, रिमा, नितुल, तमन्ना, देवा, सूर्या, पुस्कर, टिकेश्वर, सुमुंद, लक्की सहित 71 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।