गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 सितंबर। अभनपुर ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जाति, निवास व आय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पटवारी व तहसील के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। शासन ने बच्चों को प्रमाण-पत्र बनाने बड़ी राहत दी है। दरअसल, स्कूलों में शिविर लगाकर छात्रों के प्रमाण-पत्र बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 14 सितंबर शनिवार को नवापारा के स्वामी आत्मानंद हरिहर स्कूल में शिविर लगाया गया था। इस शिविर में बच्चों व पालकों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। लोग स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए थे।
बच्चों को भटकना न पड़े इसलिए स्कूलों में लग रहा शिविर-तहसीलदार
नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद स्कूलों में विशेष अभियान के तहत शिविर लगाया जा रहा है। स्कूलों में शिविर लगाकर जिनकी दस्तावेज पूर्ण है, उन्हें स्थाई जाति, निवास व आय प्रमाण-पत्र बनाकर तत्काल दिया जा रहा है। तहसीलदार सोनकर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का स्थाई जाति, आय और मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है। उन बच्चों की सुविधा के लिए जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार नि:शुल्क शिविर का आयोजन स्कूलों में ही किया गया। ताकि बच्चे बिना किसी दिक्कत अपना प्रमाण पत्र बना सकें।
तहसीलदार ने बताया कि यह शिविर नवापारा तहसील अंतर्गत विभिन्न गांवों स्कूलों में लगाया जाएगा। आगामी 16 सितंबर को परसदा, सोंठ, छछानपैरी और अभनपुर खोरपा में आयोजित किया जाएगा। शा. उच्च मा. शाला परसदा सोंठ में ग्राम सोंठ, जौंदी, कोलियारी, पारागांव के छात्र-छात्राओं का आय, जाति, निवास बनाया जाएगा।
246 आवेदन हुए प्राप्त
14 सितंबर को नवापारा के स्वामी आत्मानंद हरिहर स्कूल में शिविर लगाया गया था। इस अवसर पर पालको एवं बच्चों की अच्छी भीड़ मौजूद थी। तहसील अमला के साथ नवापारा पटवारी नरेंद्र साहू अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। शाम 5.30 बजे तक टीम ने उपस्थित सभी पालकों और छात्र छात्राओ से आवेदन लिया। साथ ही विद्यालयीन स्टॉफ विनोद साहनी भी सहयोग हेतु उपस्थित रहे। नरेंद्र साहू ने बताया कि कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 48 आय, 32 निवास और 166 जाति के आवेदन आए है। शीघ्र ही इन्हे प्रमाण पत्र वितरित कर दिया जाएगा।
पालकों ने जताया आभार
शिविर में पहुंचे दिलीप साहू, नीरज विश्वकर्मा, धीरज साहू, हेमंत साहू, संजय साहू, वैभव जैन सहित पालकों ने इस शिविर आयोजन की सराहना की। इस आयोजन के लिए उन्होंने टीम और शासन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े। बता दे कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। स्कूलों में शिविर लगाकर तत्काल छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे है।