गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम-गरियाबंद, 2 सितंबर। फिंगेश्वर क्षेत्र में सांप के काटने से एक छात्रा की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को सांप ने छात्रा को काटा था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चैतरा निवासी टिकेश्वरी साहू 12वीं कक्षा की छात्रा थी। 22 अगस्त को छात्रा घर पर अपने कमरे में जमीन पर सोई हुई थी। इस दौरान जहरीले सांप ने छात्रा को काट दिया था। जिसके बाद छात्रा की तबियत अचानक बिगडऩे लगी। परिजन आनन-फानन में फिंगेश्वर लेकर पहुंचे। जहां स्थिति गंभीर देख महासमुंद रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि महासमुंद में भी छात्रा की तबियत में कोई सुधार नहीं आया, जिसके बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान टिकेश्वरी की मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।