गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 अगस्त। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय निर्देशानुसार राजिम विधायक निवास में प्रदेश संयोजक विवेक शर्मा, विनोद सिन्हा, पूरन लाल साहू, जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, प्रदीप पांडे के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त 2024 को जारी युक्ति युक्तकरण के नियम में संशोधन, आनलाइन अवकाश स्वीकृत में आकस्मिक अवकाश की छूट एवं पूर्व सेवा की गणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम राजिम विधायक रोहित साहू के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रदेश संयोजक विवेक शर्मा, विनोद सिन्हा, पूरन लाल साहू जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर व प्रदीप पांडे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग वर्तमान में प्रक्रियाधीन युक्तियुक्तकरण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 02 अगस्त को जारी युक्तियुक्तकरण निर्देश शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रहित, शिक्षक व पालक हितों के प्रतिकूल है। युक्तियुक्तकरण संशोधन तथा विसंगति पूर्ण आनलाईन अवकाश में सुधार व शिक्षक एल बी संवर्ग के मुख्य मांगो के सम्बंधित ज्ञापन में प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानपाठक के पदों पर पहले पदोन्नति करने, 2008 के सेटअप में पूर्व माध्यमिक शाला में जिसमें न्यूनतम छात्र संख्या पर एक प्रधान पाठक एवं चार शिक्षक पदस्थ करने का नियम बनाया गया था, और इसी के आधार पर भर्ती व पदोन्नति विभाग द्वारा की गई है, एक पद घटाने से एक शिक्षक तो स्वमेव अतिशेष हो जाएंगे यह नियम व्यवहारिक नहीं है, तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है, 2 अगस्त 2024 के युक्तियुक्तकरण नियम में न्यूनतम विद्यार्थी संख्या पर भी एक प्रधान पाठक एवं चार शिक्षक का सेटअप स्वीकृत किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा पदाधिकारी विवेक शर्मा, विनोद शर्मा,पूरनलाल साहू,परमेश्वर निर्मलकर, प्रदीप पांडे,भुवन यदु, दीनबंधु वैष्णव, हुलस साहू, संतोष साहू,नंदकुमार रामटेके, किरण साहू, मुकुंद कुटारे, प्रहलाद मेश्राम,डगेश्वर ध्रुव, सुरेश केला, टिकेंद्र यदु, कमलेश बघेल विकास झा,दिनेश्वर साहू, घनश्याम दिवाकर, हीरादास टंडन, वीरेंद्र ध्रुव,रणजीत सेन, महेंद्र पंत,धनेश्वरी सिन्हा,घनश्याम साहू, रोमन साहू,राजेंद्रपाल सिंह , लक्ष्येंन्द्र साहू, राजेंद्र कोसले बलराम बंजारे,हिमांचल यादव चेतन प्रसाद रात्रे,धनंजय वर्मा, पुरुषोत्तम यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।