गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 अगस्त। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ देने प्रतिबद्ध है।
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने गारंटी दी थी जिन पात्र हितग्राहियों का नाम प्रतीक्षा सूची तथा अनुपूरक सूची में दर्ज नहीं है ऐसे गरीब हितग्राहियों का हमारी सरकार चिन्हाँकन करेगी और उन्हें आने वाले दिनों में आवास योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
ऐसे हितग्राही अतिशीघ्र ग्राम सभा में आवास की सूची में अपना नाम संलग्न कराएं तथा आवास प्लस एप्प के माध्यम से आगामी दिनों में आवास की सूची में उनके नाम को हितग्राही के रूप में पूर्णता प्रदान की जाएगी। प्रदेश में भाजपा की लोककल्याणकारी सरकार सभी वर्गों के हित संवर्धन के लिए कार्य कर रही है जिसका लाभ गरीब व सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आवास से छत छीनने का कार्य किया जिससे प्रदेश के अनेक हितग्राहियों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। आवास योजना के हितग्राहियों के मन में एक सकारात्मक उम्मीद जगी है जिसे हमारी सरकार पूरा करने जा रही है।


