गरियाबंद

हाइवा ने सीआरपीएफ जवान को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
17-Aug-2024 3:15 PM
हाइवा ने सीआरपीएफ जवान को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 17 अगस्त।
अभनपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने सीआरपीएफ जवान को कुचल दिया है। इस हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में तेज रफ्तार हाइवा ने एक सीआरपीएफ जवान को रौंद दिया। हादसे में हाइवा के पहिए के बीच सीआरपीएफ जवान फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भोजराम साहू ग्राम केन्द्री के रहने वाला था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। जाम के कारण सडक़े के दोनों छोर पर गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया।

ग्रामीणों का कहना है कि हाइवा, ट्रक जैस बड़ी गाडिय़ां ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से गुजरती है। ग्रामीणों ने मौके पर विधायक, कलेक्टर और एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद अभनपुर एसडीएम, रायपुर ग्रामीण सीएसपी, अभनपुर थाना प्रभारी, राखी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर चीरघर भिजवा दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट