गरियाबंद

डॉ. केआर सिन्हा ने फहराया झंडा
17-Aug-2024 2:44 PM
डॉ. केआर सिन्हा ने फहराया झंडा

नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजिम शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक, राजीव लोचन महाविद्यालय सहित सभी छोटे-बड़े शासकीय एवं निजी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इसी कड़ी में गरियाबंद रोड स्थित सोहम मल्टीसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बहुत ही उमंग के साथ तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर डायबिटिक एवं थाइरॉएड स्पेशलिस्ट डॉ.के.आर.सिन्हा ने 15 अगस्त की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज के दिन  केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं है, बल्कि उन बलिदानियों के प्रति हम सबको सच्ची श्रद्धांजलि एवं नमन करने का है जिसके बलिदान से आज हमें और आपको अमन चैन की जिंदगी मिली है। इस अवसर पर डॉ. कमलेश पटेल, डॉ. चौतरी, डॉ. महेंद्र बंजारे, रामकुमार साहू, तुलाराम सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।


अन्य पोस्ट