गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नवापारा इकाई द्वारा संचालित श्री राम जानकी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक हेमलाल यदु के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष कोमल सोनकर, रामकृष्ण पुष्पकर, पवन सोनकर, अर्जुन सोनकर, प्रमोद सोनकर, लोकनाथ सोनकर, अशोक सोनकर के अलावा शिक्षक संतोष ताम्रकार, भोजराज चंदनकर, कमल देवांगन, गौतम यादव, परमानंद साहू, शेखर सुमन देवांगन, खिलेश कुमार साहू, पूनम कंसारी, संजय कंसारी, वियान टंडन, कपिल बांसवार, मोहन निषाद, सनत साहू, आरती साहू, मीनाक्षी साहू, नेहा कंसारी, सुलेखा टंडन, टेकेश्वरी सोनकर आदि के साथ समस्त कार्यालयीन कर्मचारी और पालकगण और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। वहीं विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को रजत पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हेमलाल यदु ने कहा कि छात्र जीवन ही हमारे सफलता का आधार है। जो कार्य हमको करना है उसको तुरंत कर लेना चाहिए कल पर कार्य को नहीं छोडऩा चाहिए। हमारे देश के सुनहरे भविष्य आप सभी छात्र छात्राएं है जो आगे चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक लक्ष्मण सोनकर, पुनेश्वरी साहू और गायत्री कंसारी तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य निखिल कुमार दास ने किया।