गरियाबंद

मानिकचौरी में ध्वजारोहण पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू हुए शामिल
17-Aug-2024 2:43 PM
मानिकचौरी में ध्वजारोहण पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम मानिकचौरी के सभी शासकीय भवनो, फौजी चौक में झंडा फहराया गया, ग्राम पंचायत मानिकचौरी मे सरपंच बुद्धेश्वर साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, सहकारी समिति में भोजराम साहू द्वारा झंडारोहन किया गया।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।

इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में बोर्ड परीक्षा में विद्यालय को लगातार जिले में दूसरे स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दिया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत बनाने में सबसे सहयोग का आव्हान किया, साहू नें 14 एवं 15 अगस्त की मध्यरात्रि भारत के विभाजन की घटना को विस्तृत रूप से बताया। स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल व अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों को नमन किया। देश भक्ति गानों पर नृत्य, आकर्षक तलवार बाजी के डेमो देखकर ग्रामवासी गदगद हो गए। इसके पूर्व स्कूल परिसर में मां के नाम एक पेड़, तथा बालिका नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साहू के हाँथो से छात्राओं को साइकिल दिया गया।

सरपंच बुद्धेश्वर साहू, पंडित गोविन्द प्रसाद तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस आर सोनबरसा, पूर्व थाना प्रभारी रमेश कुमार साहू, व्याख्याता एस एल साहू ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच देवकी चुम्मन साहू, भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य, हितेश मंडई उपसरपंच, जीआर साहू, शकुन भीमगंज प्रधान पाठक, व्याख्याता एस एल साहू, शेखर साव, अरुण साहू, जितेंद्र साहू, वाय. यदु, रश्मि साहू, संतोषी बघेल ऐश्वर्या देवांगन, रितु साहू, चांदनी दीवान, लोकेश नामदेव, तारिणी शर्मा अश्वनी साहू, गोमती साहू, साहू मैडम, मनहरण चंदेल, तुलसीदास दिरही, रोमन तारक, गजेंद्र साहू, कोमल साहू , पुनारदराम, साहू, रामसाय साहू, घनश्याम कर्ष, रामखेलावन साहू, रोहित तारक, मोहिनी ध्रुव, देवकी चंदेल, मीना साहू, वनिता सेन, विद्या साहू, कामिनी विश्वकर्मा, सविता भारती, भावना साहू, संतु राम साहू, तामेश्वर रात्रे, महेंद्र दिरही, समारु राम विश्वकर्मा, सेवाराम बघेल, सुशील साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अल्पना श्रीवास्तव, मखीजा मैडम ने किया।


अन्य पोस्ट