गरियाबंद
मोबाइल को लेकर मारपीट, युवक की मौत, 2 बंदी
17-Aug-2024 2:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 अगस्त। राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरीघाट का मामला हैं जहाँ 15 अगस्त की शाम चार बजे की बात है, मोबाइल फोन नही देने की बात दोनो आरोपी युवकों द्वारा मृतक युवक पर घर घुस कर हांथ, डंडे व लात घुसे से मृतक को पीटा गया, जिससे बेहोशी की हालत में 16 अगस्त को राजिम अस्पताल लाया गया जहां साँस चल रही थी, उपचार के दौरान मृतक युवक एस कुमार साहू उम्र 21 वर्ष का मौत हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जो है गुंडागर्दी, चोरी, जैसे मामले में जेल जा चुका है जिसके खिलाफ राजिम थाना में कई अपराध दर्ज है।
दोनो आरोपी युवक भाव सिंग यादव (19) तरीघाट का निवासी है, तो वहीं दूसरे आरोपी किशन चंदेल नयापारा निवासी है। दोनों आरोपी को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे