गरियाबंद

हरिहर स्कूल में पौधारोपण
13-Aug-2024 6:45 PM
हरिहर स्कूल में पौधारोपण

नवापारा-राजिम,13 अगस्त। निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के आदेशानुसार नवापारा नगर में स्थित हरिहर स्कूल में पौधारोपण किया गया। जिसमें नीम, जामून, आम, बादाम जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर हरिहर स्कूल की प्राचार्य संध्या शर्मा ने जनकल्याण के हित में किये कार्यों की सराहना की और बताया की आने वाले समय में वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का काफी महत्व है। इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करें। ताकि आने वाले समय में वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। सेवा की भावना की प्रसंशा की और कहा कि आप सब सत्गुरू माता जी के आदेशानुसार अपने आप को प्रतिपल समर्पित करते हैं।


अन्य पोस्ट