गरियाबंद

राजिम,13 अगस्त। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर जनपद अंतर्गत पांच गांवों के रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी किया है। नोटिस देने के बावजूद इनके कार्यों में कोई सुधार नहीं अधिकारी द्वारा जारी आदेश में फिंगेश्वर जनपद के ग्राम पंचायत कोपरा के रोजगार के दुधनाथ ढ़ीढ़ी, परसदाजोशी के ज्योति धु्रव, रक्शा के राजेन्द्र कुमार धु्रव और तरीघाट के हेमदा राम आण्डे योजनान्तर्गत कार्य में मूल्यांकन/चरित्रवली के आधार पर श्रेणी अयोग्य होने के फलस्वरूप इनकी सेवा अविध समाप्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन रोजगार सहायकों के कार्यों को देखते हुए पूर्व में कार्य में सुधार लाने नोटिस जारी किया गया था, परंतु इनके कार्यों में लापरवाही कम नहीं हुई है। जिसके बाद जिला पंचायत गरियाबंद से अनुमोदन आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।