गरियाबंद

सीएचसी राजिम में विधायक रोहित ने सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ
10-Aug-2024 3:40 PM
सीएचसी राजिम में विधायक रोहित ने सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 अगस्त। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के करकमलों से किया गया।

सोनोग्राफी मशीन के प्रारंभ होने से राजिम नगर सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी व गर्भवती माताओं को नजदीक में ही उक्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र के गर्भवती माताओं के लिए शासन की ओर से सोनोग्राफी मशीन की सौगात दी गई है जिसका विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर विधायक ने उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि राजिम नगर सहित क्षेत्र के दूर दराज एवं सुदूरवर्ती अंचलों से आने वाले सभी गर्भवती माता बहनों को निशुल्क में सोनोग्राफी की जाँच मशीन के माध्यम से संभव हो जाएगा। गर्भवती माताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा सोनकर, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा मंडल महामंत्री द्वय चंदन साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, छाया राही, पूर्णिमा चन्द्राकर, अनिता यादव, मधु नत्थानी, खुशी साहू, रूपनारायण साहू, मकसूदन साहू, ओमप्रकाश आडिल, एसडीएम अर्पिता ठाकुर, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायाब तहसीलदार खोमन ध्रुव, डॉ. सृष्टि यदु, डॉ. रुचि रूपरेला, बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया सहित डॉक्टर मितानिन एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट