गरियाबंद

स्कूल में मेगा शिक्षक-पालक सम्मेलन
09-Aug-2024 2:08 PM
स्कूल में मेगा शिक्षक-पालक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच बुद्धेश्वर साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर साहू ने शिक्षक पालक के बीच बेहत्तर संवाद स्थापित करने पर जोर दिया, एवं पालको के सुझाव से गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास में मददगार साबित होगा, कार्यक्रम के पश्चात विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एस आर सोनबरसा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य भूपेंद्र कुमार साहू, पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, रमेश कुमार साहू, पूर्व सरपंच देवकी चुम्मन साहू, लखन लाल साहू, हौस लाल साहू, तुलसीराम डीड़ही, रोमन तारक, नरेंद्र निर्मलकर, रजउ राम निर्मलकर, भावना साहू वनिता सेन, लक्ष्मी चंद्राकर मोहिनी ध्रुव,अलख राम साहू, संकुल समन्वयक भूपेश साहू, व्याख्याता एस एल साहू, अल्पना श्रीवास्तव, डॉ. योगिता यदु, रश्मि साहू, संतोषी बघेल, ऐश्वर्या देवांगन,प्रधान पाठक जी आर साहू, खेमराज ध्रुव, शकुन भीमगज, रूम लाल साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट