गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में दीक्षारम्भ समारोह धूमधाम से मनाया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रकुमार साहू विधायक अभनपुर विधानसभा उपस्थित रहे।
स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा गावरी ने कहा कि इस इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी देना ही नही अपितु नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास की दिशा दिखाना भी है। बच्चे विषयों का चुनाव करते समय अपनी रूचि और भविष्य में उनकी उपयोगिता का भी ध्यान रखें। मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए बधाई दी। श्री साहू ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं है बल्कि चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करना है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ही नही है बल्कि सभी विषयों का ज्ञान प्राप्त करना भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु भी बच्चों को तैयार करना है जिससे वे आगे सफल हो सके। आज वैकल्पिक शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी लाभान्वित होकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार हम विकसित भारत का सपना साकार कर सकेंगे।
डॉ. अजय शर्मा ने उपस्थित विद्याथियों को एनईपी की संक्षिप्त जानकारी दी तथा कंप्यूटर विभाग से प्रो. महेंद्रनाथ द्विवेदी ने विद्यार्थियों को डिजिलॉकर की जानकारी देते हुए एबीसी आईडी के विषय में बताया जो अब हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को समस्त विभागों एवं शैक्षणिक सुविधाओं से परिचित कराना, एनसीसी एनएसएस नेवल रेडक्रोस इत्यादि की जानकारी देना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य मुख्य प्रावधान विशेषताएं एवं लाभ बताना, विभिन्न कोर्स ( डीएससी डीएसई जीई एईएस वीएसी एवं एसईसी ) से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। विदयार्थियों को क्रेडिट आधारित कोर्स, सतत आंतरिक मूल्यांकन, अंत सेमेस्टर परीक्षा की भी जानकारी दी गई। साथ ही महा में उपलब्ध कक्षाओं, ग्रंथालय, प्रयोगशाला एवं अन्य सुविधाओं से परिचित कराया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु संकायवार विद्यार्थियों में से एनइपी एम्बेसेडर चुने गए है जिसमें बीकॉम से युवराज साहू, तेजेश्वरी देवांगन बीए से पुष्पराज निषाद, सृष्टि सोनकर, बीएससी से हेमसिंग ध्रुव, नंदिनी देवांगन, बीसीए से अजय कुमार साहू, रुपाली साहू को चुना गया है। उक्त दीक्षारम्भ समारोह में महा. शिक्षण समिति से अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल , उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, सहसचिव डॉ राजेन्द्र गदिया, अशोक गंगवाल, भागचंद बंगानी, डायरेक्टर श्रीमती भावना अग्रवाल, यश अग्रवाल, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रो. लेखराम साहू एवं डॉ. प्रेरणा सोनी ने किया तथा अतिथियों का आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या विद्यार्थीगण, प्रध्यापकगण , पालक एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


