गरियाबंद

सोमवार को पुलिसकर्मियों ने बांटे स्वल्पाहार
08-Aug-2024 3:44 PM
सोमवार को पुलिसकर्मियों ने बांटे स्वल्पाहार

नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सावन माह के तीसरे सोमवार को अंचल सहित नगर शिवमय नजर आया। एक ओर कांवरियों की टोली या वस्त्र धारण किए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किए। दूसरी ओर नगर के कई शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं शहर में जगह-जगह नि:शुल्क भंडारे व स्वल्पाहार की व्यवस्था भक्तजनों द्वारा किया गया था। थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों द्वारा राहगीरों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना पश्चात थाना के सामने पंडाल लगाकर राहगीरों, स्कूली बच्चों और कांवरियों को स्वल्पाहार देते रहे। जिसकी व्यवस्था में प्रशिक्षु डीएसपी प्रियांशु तिवारी, थाना प्रभारी जितेंद्र एैसय्या समेत सभी थाना स्टॉफ लगे रहे।इस दौरान पुलिस कर्मियों ने स्कूली छात्राओं को पौधा वितरण कर पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पुलिस कर्मियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया। कहा कि पौधा लगाकर संरक्षित करें साथ ही दूसरों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें।


अन्य पोस्ट