गरियाबंद

फिंगेश्वर बनेगा जिले का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल विकासखण्ड
07-Aug-2024 3:20 PM
फिंगेश्वर बनेगा जिले का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल विकासखण्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अगस्त।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड बहुत जल्द जिले का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल विकासखण्ड बनने जा रहा हैं। कलेक्टर के निर्दश पर सरपंच सचिव  युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे।

उल्लेखनीय है कि यहां के हर गांव में शहरों की ही तरह घर-घर से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां गांवों में सरपंच-सचिव द्वारा लोगों को प्रेरित कर किया जा रहा है। इसके अलावा गांव के गली मोहल्लों में लगातार साफ-सफाई की जायेगी तथा खुले में कचरा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा।

इन कार्यों को जमीनी स्तर पर कार्य कराने के लिए जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ  अजय पटेल एवं जिला समन्वयक  परवेज हनफी ने सरपंच-सचिवों की संयुक्त बैठक ली तथा ग्रामों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उसे समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामों में पहुंच चुके कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शे से सप्ताह में कम से कम दो दिन प्रत्येक घरों से कचरा कलेक्शन कराने, दुकानों, गुमटियों अथवा ठेलों से प्रतिदिन कचरा कलेक्शन कराने को कहा। गांव में सफाई नहीं पाये जाने पर सचिवों पर भी लगाया जायेगा जुर्माना। कचरा कलेक्शन कार्य एवं अपने-अपने गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए सभी सरपंच एवं सचिवों ने युध्द स्तर पर कार्य करने एवं अपने विकासखण्ड को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने की सहमति दी है।


अन्य पोस्ट