गरियाबंद

निकाय चुनाव पर चौक-चौराहों में चर्चा शुरू
15-Jul-2024 3:25 PM
निकाय चुनाव पर चौक-चौराहों में चर्चा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 जुलाई। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। नगर के चौक-चौराहे, पान ठेला, होटलों में शहर सरकार बनाने की चर्चाएं शुरू हो गई है। बता दें कि इसी वर्ष नवम्बर-दिसंबर में नगरीय निकाय चुनाव होना है।

चुनाव को लेकर राजनीतिक, सामाजिक एवं नगर के लोगों के बीच शहर सरकार को लेकर सरोकार की शुरुआत हो गई है। राजिम में पिछले तीन निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को यहां के लोगों ने नेतृत्व करने का अवसर दिया है। इसी बात को लेकर इस बार चर्चा है अबकी बार किसकी सरकार।

धर्म नगरी राजिम के हृदय स्थल महामाया पारा दैनिक बाजार चौक के पास सामाजिक नेता लाला साहू, पार्षद टंकु सोनकर, अरविंद यदु, उत्तम निषाद, पार्षद प्रतिनिधि भारत यादव, युवा नेता बलराम यादव, वरिष्ठ नागरिक राजू निषाद, पवन कंडरा, मेहतर साहू, मोती सोनकर आदि चाय पीते हुए राजनीति चर्चा करते नजर आए। उन्होंने वर्तमान शहर सरकार के द्वारा नगर के विकास कार्यों की लोग सराहना कर रहे थे।


अन्य पोस्ट