गरियाबंद

सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत
15-Jul-2024 3:08 PM
सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 जुलाई। राजिम क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे अधेड़ को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना राजिम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर-बरोण्डा के पास बीती रात्रि तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया।

 हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिम सीएचसी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट