गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें अघोषित विद्युत कटौती एवं बढ़े हुए विद्युत दरों के विरोध में किया गया।
धरना प्रदर्शन में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू शामिल हुए तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को जो ज्मिेदारी निभानी चाहिए वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हंै, आज आम जनता को अघोषित विद्युत कटौती एवं विद्युत दरों में बढ़े हुए दाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को हो रही खाद की किल्लत के लिए भी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 माह के शासनकाल में भाजपा का असली चेहरा उजागर हो रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने नीट की परीक्षा में धांधली करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया।
धरना-प्रदर्शन में पूर्व विधायक धनेद्र साहू के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पार्षद हेमंत साहनी, अनूप खरे, राजा चावला, रामकुमार शर्मा, रामा यादव, मितेश शाह, सचिन बंगानी, बीरबल राजपूत, कोमल चक्रधारी, राजा ठाकुर, राम रतन निषाद, अर्जुन साहू, फागु देवांगन,निर्माण यादव, सोहन देवांगन, टीकम यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।