गरियाबंद

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली, उमड़े भक्त
08-Jul-2024 3:15 PM
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली, उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। रविवार 7 जुलाई को रथयात्रा के पावन अवसर पर नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ शहर भ्रमण के लिए बाजे-गाजे के साथ निकाला गया। इसके पीछे शहर के मध्य में स्थित सत्यनारायण मंदिर एवं छाटा रोड स्थित सांई मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के नाथ सवार थे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन पाने नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भारी भरकम रस्सों से रथ को खींचने का पुण्यलाभ लेने तथा गजामूंग का प्रसाद पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब रथ के साथ-साथ चल रहा था। भगवान के दर्शन के लिए समूचे शहर सहित आसपास गांवों से पहुंचे लोगों की ऐतिहासिक भीड़ लगी रही। रथ खींचने के लिए जहां भक्तों के बीच काफी होड़ मची हुई थी, वहीं गजामूंग-चना का प्रसाद लेने भक्त टूट पड़े थे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस और विद्युत अमला भी साथ चल रहा था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रथ के सामने चल रही थी। फायर ब्रिगेड के पानी की बौछार श्रद्धालुओं को भिगोते रहा, तो वहीं डीजे की धुन में युवा नाचते गाते चल रहे थे।

रथों के आगे पारंपरिक राऊत नाचा की धर्ममय माहौल बनाते चलते रही। ग्रामीण अंचलों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रध्दालु विशेषकर महिलाओं की भीड़ अत्यधिक होने के कारण बस स्टैण्ड से गंजरोड मार्ग पर भारी जनसैलाब रथ के चारों ओर दिखाई देने लगा।

इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चनाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। वहीं इन नेताओं ने रथ में सवार होकर भक्तों को गजामूँग का प्रसाद भी बांटा। इसके अलावा रथ में भगवान जी के साथ प्रसाद वितरण के लिए पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, गिरधारी अग्रवाल, पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री बैठे थे। वहीं सत्यनारायण मंदिर वाले रथ में राजकुमार कंसारी, पप्पू महराज लगे हुए थे। सांई दरबार मंदिर के पदाधिकारी महेश सोनकर, मंगराज सोनकर, मुकुंद मेश्राम, नागेन्द्र वर्मा, परदेशीराम साहू के अलावा नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा समेत नगर के वरिष्ठजन, समाज सेवी, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट