गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। भाजपा मंडल नवापारा द्वारा 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक देश में ‘‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’’ के पक्षधर रहे डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से 6 जुलाई को उनकी जयंती तक पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर और माताओं के सम्मान में, ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत देशभर में भाजपाइयों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इसी के तहत भाजपा मंडल नवापारा में भी पौधारोपण किया गया है। कार्यक्रम में नवल साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, भूपेंद्र सोनी, कैलाश तिवारी, धीरज साहू, सौरभ सिंटू जैन पकज देवांगन, उमा कंसारी, प्रभा बासवार, किरण सोनी, मानकी साहू, कल्याणी साहू, जैन मैडम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


