गरियाबंद

विधायक की अनुशंसा पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.37 करोड़ स्वीकृत
08-Jul-2024 3:02 PM
विधायक की अनुशंसा पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1.37 करोड़  स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू की अनुशंसा पर अभनपुर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 1 करोड़ 37 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

इनमें ग्राम गिरोला, गोतियारडीह, खट्टी, जामगांव, तर्रा और बेंद्री में कामगार शेड निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में आहता निर्माण एवं समतलीकरण सह पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रुपए, ग्राम तोरला, खिलोरा, परसदा विद्यामंदिर एवं चंपारण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीप पीट एवं शार्प पीट तथा बीएमडब्ल्यू कमरा निर्माण कार्य हेतु 1-1 लाख रुपए, ग्राम मानिकचौरी और ऊपरवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जीर्णोद्धार, डीप पीट एवं शार्प पीट तथा बीएमडब्ल्यू कमरा कार्य के लिए 3-3 लाख रुपए, ग्राम बेंद्री में मॉडल लाइब्रेरी निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, ग्राम बिरोदा में मॉडल लाइब्रेरी भवन 1 नग स्टोर निर्माण एवं अन्य कार्य हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम निमोरा, भटगांव, कुर्रू, सुंदरकेरा और मुंडरा में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र हेतु 2-2 लाख रुपए, ग्राम संकरी के मॉडल स्कूल (शासकीय हाई स्कूल भवन) और कुर्रु के मॉडल स्कूल (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला) हेतु 2-2 लाख रुपए, ग्राम खोरपा, गोबरा नवापारा और अभनपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थी/ स्टाफ फर्नीचर/वाटर कूलर/आलमारी एवं बोर खनन कार्य हेतु 10-10 लाख की स्वीकृति शामिल है। विधायक साहू ने बताया कि जब तक वे विधायक हैं, तब तक अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु कृतसंकल्पित रहेंगे।

इसी तरह लगातार, क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए निष्पक्षतापूर्वक राशि स्वीकृत कराकर विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते रहेंगे।


अन्य पोस्ट