गरियाबंद

उप पंजीयक कार्यालय अब देवभोग रोड डोंगरीगांव में स्थानांतरित
05-Jul-2024 2:41 PM
उप पंजीयक कार्यालय अब देवभोग रोड डोंगरीगांव में स्थानांतरित

गरियाबंद, 5 जुलाई। जिला उप पंजीयक कार्यालय पूर्व में तहसील कार्यालय में संचालित हो रहा था। नये भवन बनने से उक्त कार्यालय डोंगरीगांव में स्थानांतरित हो गया है। जिला पंजीयक रूपाली बोस श्रीवास्तव ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय अब देवभोग रोड डोंगरीगांव गरियाबंद में स्थानांतरित हो गया है। आमजन शासकीय प्रयोजनों से नवीन स्थानांतरित कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट