गरियाबंद

विशेष शिविर 30 तक
29-Jun-2024 2:47 PM
विशेष शिविर 30 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों का ई-केवाईसी आधार एवं लैंड सीडिंग पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन पर 26 जून से 30 जून 2024 तक ग्राम स्तरीय विशेष अभियान चलाकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कृषि विभाग के उप संचालक चंदन राय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के समस्त पात्र पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी, आधार एवं लैंड सिडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। लंबित ई-केवाईसी आधार एवं लैंड सीडिंग पूर्ण कराने के लिए 30 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समस्त पात्र हितग्राहियों को आगामी किस्त की राशि प्राप्त हो सके। सुलभ ई-केवाईसी हेतु पी.एम. किसान फेस एप उपलब्ध कराया गया है। ई-केवाईसी कराने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल में जाकर फेस एप के माध्यम से अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है अथवा लोक सेवा केन्द्र, लोक सेवा सेंटर्स, सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट