गरियाबंद

ड्यूटी में जुआ खेलते और शराब पीते फोटो-वीडियो फैला था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। अभनपुर ब्लॉक के ग्राम उमरपोटी में पदस्थ सचिव को जनपद कार्यालय अटैच कर दिया है।
ज्ञात हो कि सचिव कमलनारायण तारक का कुछ दिनों जुआ खेलते और शराब पीते फोटो-वीडियो वायरल हो रहा था। जिसकी खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है। खबर प्रकाशन के बाद अभनपुर जनपद सीईओ ने जांच के आदेश दिया है। वहीं जांच पूरी होने तक सचिव कमल तारक को हटाकर जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम उमरपोटी के पंचायत सचिव का जुआ खेलते और शराब पीते फोटो वायरल हुआ था। सचिव कमल नारायण तारक पहले ऑफिस ड्यूटी के समय पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर कुछ ग्रामीणों के साथ जुआ खेल रहा था, जिसकी शिकायत होने के बाद जनपद सीईओ ने नोटिस जारी कर जांच के लिए टीम भेजा। जांच टीम जब गांव पहुंची, तो सचिव शराब के नशे में अधिकारी से बदतमीजी करने लगा। ग्रामीणों आरोप है कि सचिव कई बार ड्यूटी के समय शराब खोरी भी करता है। वायरल वीडियो में सचिव कह रहा है मुझे निलंबित कर दो मैं यहां से चला जाऊंगा। वीडियो में जांच में आए करारोपण अधिकारी व ग्रामीणों से बदतमीजी कर रहा है। वह नशे में इतना चूर है कि ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है।
मामले में जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए सचिव को नोटिस जारी कर मामले की जांच कराई जा रही है। सचिव कमलनारायण तारक को जांच पूरी होने तक उमरपोटी से हटाकर अब जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं ग्राम पंचायत आलेखुंटा के सचिव अशोक कुमार ध्रुव को उमरपोटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।