गरियाबंद
सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव मनाया
23-Jun-2024 2:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 जून। शनिवार को ग्राम मजरकट्टा गरियाबंद में कबीर पंथी हिंदू पिंजारा समाज परिक्षेत्र गरियाबंद के तत्वावधान में कबीर प्राकट्य उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सभी लोग ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। पिंजारा समाज के सदस्यों द्वारा कबीर साहेब के छाया चित्र का आरती पूजन कर हलवा पूरी प्रसाद वितरण किया गया जिसमें अतिथि के रूप में पिंजारा समाज के प्रांताध्यक्ष रेखचंद लौतरे एवं अन्य सदस्य शामिल हुए, साथ ही आयोजक समूह सदस्य के रूप में सुकृत लौतरे, बलराम लौतरे , योगेश्वर लौतरे, संतशरण लौतरे, संत भीलेपरिया, खोरबाहरा जामरे, शिव भिलेपरिया, देवदास लौतरे, डंकेश लौतरे, मनीलाल पिंजारा, संतोष लौतरे , दीपक जामरे, निर्मल भीलेपरिया, हेमंत लौतरे, टामेश लौतरे,पप्पू पिंजारा, लुकेश भीलेपरिया, बसंत लौतरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे