गरियाबंद
चलती बाइक में आग, कूदकर बचाई जान
23-Jun-2024 2:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 जून। कल दोपहर गरियाबंद नगर के भूतेश्वर नाथ चौक के पास रायपुर देवभाग मेन रोड पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने कूदकर जान बचाई। सडक़ के बीचोंबीच बाइक के आग का गोला बनने से जाम लग गया। आस पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाई।
शनिवार को जि़ला धमतरी दुगाली निवासी किसन नेताम अपने पारिवारिक कार्यरक्रम में शामिल होने गरियाबंद से कोड़ोहरदी जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे अचानक उनकी बाइक में आग लग गई। बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
सडक़ के बीचोंबीच पड़ी बाइक कुछ ही देर में आग के लपेटे में आग गई। इससे सडक़ के दोनों तरफ वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। आसपास के लोगों ने जल्दी ही बाइक को सडक़ किनारे पानी पर गिरा कर आग पर काबू किया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे