गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 17 जून। अभनपुर क्षेत्र में रविवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी व 681500 रुपया और मोबाइल बरामद किया है।
अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार 16 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त मिली कि ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुए के फड़ से ताश के पत्ते 681500 रुपए सहित 9 मोबाइल को जब्त किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विनय जैन पिता अमर जैन (47), रमेश आहुजा (50), प्रदीप कुमार जगपाल (32), राज कुकरेजा (42), विक्की कुमार पंजवानी (30), राम मेहवानी (30), जनसन देवानी (48), अत्कथ जाम्पा (30), हरिश महेश्वरी (33) को गिरफ्तार किया गया है। सभी रायपुर दुर्ग, चरोदा और भिलाई के रहने वाले हैं।
आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।