गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 15 जून। बुधवार रात ग्राम पारागांव के अवैध रेत खदान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि यह घटना कैसे हुई, उक्त खदान का संचालक कौन कर रहा था, और घटना कैसे हुई इसकी निष्पक्ष जांच होगी, श्री साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि घटना में दोषी जो भी हो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ज्ञात हो कि ग्राम पारागांव में चल रहे अवैध रेत खदान में 25 साल के राजेश यादव ग्राम घोंठ निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि यह घटना बहुत ही दु:खद है । मेरी संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ हैं । मेरे बार-बार कहने के बावजूद मेरे क्षेत्र में अधिकारियों की मिलीभगत से मुरूम और रेत का अवैध कारोबार लगातार जारी है, जो कि अब लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है।