गरियाबंद
सीएमएचओ ने किया पौधरोपण
06-Jun-2024 3:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के अनेक सरकारी दफ्तरों में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में भी सीएमएचओ डॉ.गार्गी यदु पाल के नेतृत्व में फलदार और फूलदार पौधों का रोपण कार्य किया गया। सीएमएचओ के साथ डीएचओ डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े, डीपीएम डॉ.योगेंद्र सिंह रघुवंशी, एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शंकर पटेल सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पौधों का रोपण कार्य किया गया। मौके पर सीएमएचओ ने सभी को संकल्प दिलाया कि रोपण किए गए पौधों का विशेष ध्यान रखा जावेगा। नियत समय पर खाद-पानी देते हुए उनके संरक्षण किया जाएगा। जिससे की यह मुरझाए नहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे