गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जून। फेविकोल चैंपियन क्लब द्वारा कारपेंटर सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, संरक्षक अधिवक्ता संघ विशेष अतिथि गोपाल साहू, चैंपियन क्लब के अध्यक्ष रामकुमार साहू मौजूद थे।
श्याम किशोर शर्मा ने कहा कि लोग महल, मकान तो बनवा लेते हैं पर वो दरवाजे फर्नीचर के बिना अधूरे लगते हैं। आज के दौर में लोगों को बढ़ाई की अतिआवश्यकता पड़ती है। महेश यादव ने कहा कि कारीगर भगवान विश्वकर्मा के वरदान है जो अपने कारीगरी से लकड़ी से अच्छी फर्नीचर बनाते है। फेविकोल चैंपियन क्लब के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि फेविकोल कंपनी की आश तुम पर टिकी हुई है। तुम हो विश्वकर्मा के वरदान दुनिया की नव निर्माण तुम पर टिकी हुई है। कारपेंटर कितना भी अच्छा फर्नीचर फेविकोल के बिना नहीं बना सकता आधुनिक डिजाइन के लिए फेविकोल जरूरी है।
इस कार्यक्रम में चौंपियन क्लब के पदाधिकारी भानु साहू, वासुदेव साहू, दीनदयाल साहू, कमलेश ध्रुव, गुलाब साहू, प्रेमलाल साहू, संतोष यादव, रोशन साहू, सोहन साहू, उमेश पिपरौद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीडिलाईट कंपनी के ए.एस.एम. देवभूषण त्रिपाठी, फिल्ड मार्केटिंग हेड लीलाधर सिन्हा, आफिसर उत्तम सिंह, सेल्स मेन जयदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।