गरियाबंद

मंदिर के सीसी कैमरा को असामाजिक तत्व ने किया क्षतिग्रस्त
03-Jun-2024 7:26 PM
मंदिर के सीसी कैमरा को असामाजिक तत्व ने किया क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जून। शहर के शीतला पारा स्थित मां शीतला मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सीसी कैमरे के साथ छेडख़ानी कर तोड़ा गया। इसके पहले कैमरे को जला दिया गया था, दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई हेतु लिखित में शीतला समिति के रुपेन्द्र चंद्राकर, राम रतन निषाद, डाहरु राम साहू व अन्य द्वारा थाना गोबरा नवापारा प्रभारी अवधराम साहू को आवेदन दिया गया। जिस पर थानेदार ने जांच कर कार्रवाई की भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट