गरियाबंद

समर कैंप में बच्चों में अद्भुत उत्साह
27-May-2024 7:04 PM
समर कैंप में बच्चों में अद्भुत उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 मई। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश एवं निर्देशानुसार बच्चों में कौशल गुणवत्ता चित्रकार कंप्यूटर ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन भाषा कौशलता आदि के जानकारी उनका खेल के माध्यम से एवं बच्चों में शारीरिक मानसिक बुद्धि का विकास एक शिक्षक कैसे कर सकते हैं और बच्चों को आने वाले समय के दृष्टिकोण से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

अंचल के ग्राम मानिकचौरी में बच्चों के उत्साह काफी देखने को मिल रहा है, जिसमें प्राचार्य एस आर सोनबरसा द्वारा प्रत्येक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें क्रम वार अपने-अपने विषयों को लेकर संबंधित शिक्षक बच्चों के उत्साहवर्धन करने में लगे हुए हैं सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक की कार्यशाला में प्रत्येक शिक्षकों की अपनी- अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर दी गई है।

 बच्चों के इस मनभावन कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिलता है जिसमें चित्रकार कबाड़ से जुगाड़ एवं फिजिक्स और बायो से आने वाले मॉडल गणित विधाओं से आने वाले विविध संक्रियाओं एवं योगासन से सुबह-सुबह योग के माध्यम से बच्चों को योग की शिक्षा देना साथ ही साथ कैरियर कौशल के अंतर्गत बच्चों में कक्षा 12वीं एवं 10वीं के बच्चों के लिए विशेष मार्गदर्शन क्लास खुली जा रही है, जिसमें बच्चे संबंधित विषय के आधार पर 12वीं के बाद पढ़ाई की जानकारी अपने कक्षा शिक्षक से प्राप्त कर रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य प्राणी जिओ के देखभाल के लिए पानी की उपयोगिता एवं जियो और जीने दो की स्थिति को साकार करते हुए सभी पशुओं एवं वृक्षों की रक्षा करने की बात कही जा रही है।

इस भीषण गर्मी में बच्चों के उत्साह काफी ललित एवं आकाशी है, और यह योजना को सफल बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ कार्यालय स्टाफ की विशेष सहयोग है, जिसमें ग्रामवासी एवं पालकों की सहभागिता भी देखने को मिल रही है।

स्कूल के माध्यम से सरकार की समर कैंप की योजना बच्चों के लिए लाभदायक वरदान साबित हो रही है।


अन्य पोस्ट