गरियाबंद
फ्लैग मार्च में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की अपील
04-May-2024 2:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 4 मई। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आगामी 7 मई को रायपुर जिले में मतदान होना है। जिसे लेकर गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा सीआरपीएफ जवानों के साथ संयुक्त रूप से नवापारा में फ्लैग मार्च निकाला गया। लगभग आधा दर्जन वाहनों में सवार संयुक्त बल द्वारा नवापारा के सदर रोड और गंज रोड सहित संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से 7 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि शांतिपूर्ण मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी। बताना जरूरी है कि थाना प्रभारी अवध राम साहू द्वारा थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर पहले से ही लगाम कस दी गई है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे